मुंगेर, जनवरी 17 -- मुंगेर, एक संवाददाता। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या-30 के वार्ड पार्षद राकेश नंदन प्रसाद पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। यह कार्रवाई राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद की जाएगी। इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर पालिका चुनाव के निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मुंगेर को वार्ड पार्षद राकेश नंदन प्रसाद के खिलाफ बिहार नगर पालिका अधिनियम की धारा 447 (3) व अन्य सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। यह निर्देश राज्य निर्वाचन आयुक्त ने राकेश नंदन प्रसाद के निकटतम प्रतिबंध रहे मणिशंकर भोलू के द्वारा राकेश नंदन प्रसाद के निर्वाचन को दी गई चुनौती से संबंधित वाद की सुनवाई प्रक्रिया पूरी करने के बाद दी गई है। वार्ड पार्षद राकेश नंदन प्रसाद के खिलाफ व्यवहार न्यायालय में एक नालसी वाद संख्या-1041सी/2021,...