किशनगंज, जून 23 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। नगर पंचायत के वार्ड संख्या तीन में सुविधाओं का घोर अभाव है। आज भी वार्ड में बुनियादी सुविधाओं की कमी है। एनएच 327ई फोर लेन से गांव को जोड़ने वाली संकीर्ण और जर्जर सड़क इसकी पहचान बन गई है। इस सड़क पर वर्षो बीत जाने के बाद भी सड़क पर आज तक काली करन नहीं हो पाना आश्चर्य का विषय है। सड़क की स्थिति पूरी तरह जर्जर है। इस पूरे वार्ड की आबादी लगभग 8000 की है। जो आदिवासी समाज के साथ गंगई समाज के लोग रहते है। ऐसे तो आदिवासी समाज और गंगई समाज के उत्थान की खूब बात करते हैं। पर नगर के वार्ड संख्या तीन में आदिवासी और गंगई समाज के लोग सबसे ज्यादा होने के बावजूद बुनियादी सुविधा की कमी है। इस वार्ड में न तो स्वच्छ पेय जल की कोई व्यवस्था है। न ही बिजली की कोई दुरुस्त व्यवस्था कराई गई हैं। वार्ड में शिक्षा के नाम पर एक...