लखीसराय, मई 25 -- सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड संख्या 21 में लोगों को आधी अधूरी मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत आधे अधूरे ढ़ंग से क्रियान्वयन होने के चलते परेशानी का सामना करना पड़ता है। एनएच 80 के किनारे अवस्थित इस वार्ड में पश्चिम दिशा में बाढ़ सुरक्षा तटबंध है तो पूरब में मुंगेर-लखीसराय जाने वाली सड़क, बगीचे और खेत हैं। पूरब दिशा में ही प्रखंड कार्यालय और पश्चिम दिशा में मुख्य सड़क के किनारे शिव दुर्गा महावीर मंदिर, मध्य विद्यालय और नीरपुर गांव का पश्चिमी भाग है। नीरपुर गांव का पूर्वी भाग दूसरे 24 नंबर वार्ड में भी पड़ता है। नीरपुर गांव के पश्चिमी हिस्से में पेयजल की सबसे खराब स्थिति है। इस गांव में पंचायती राज व्यवस्था से नल जल की स्थिति खराब है। गांव वालों ने बताया कि पहले भी पंचायती राज व्यवस्था मे नल जल योजना चालू न...