अररिया, मई 30 -- 28 जून को होगा मतदान, 30 जून को मतगणना बीपीएससी टीचर बनने के बाद रौनक प्रवीण ने दी थी पार्षद पद से इस्तीफा फारबिसगंज, निज संवाददाता। स्थानीय नगर परिषद के वार्ड संख्या 15 में उपचुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। गुरुवार को चार अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल के लिए एनआर यानि नाजिर रसीद कटाए। एनआर लेने वालों में चुन्नी खातून पति मोहम्मद कुद्दुश, पोखर बस्ती, सोनी खातून पति जिब्राइल अंसारी, पोखर बस्ती, सना प्रवीण पति वसीम अकरम, गुदरी मोहल्ला और नजराना खातून पति मोहम्मद इस्लाम, गुदरी मोहल्ला शामिल हैं। यह उपचुनाव बीपीएससी परीक्षा में चयन के बाद पार्षद रौनक प्रवीण के इस्तीफे के चलते हो रहा है। रौनक प्रवीण ने शिक्षक पद संभालने के लिए पार्षद पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद यह वार्ड रिक्त हो गया था। निर्वाचन प्रक्रिया के तहत 28 ...