रुद्रपुर, सितम्बर 21 -- खटीमा, संवाददाता। वार्ड 13 के सभासद ने आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने उन्हें गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। उन्होंने पुलिस को नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। सभासद सिद्धांत सिंह ने बताया कि 21 सितंबर को पुरानी तहसील परिसर में ठेकेदार द्वारा कूड़ा फेंकने का विरोध किया गया। विरोध के दौरान ठेकेदार ने सफाई कर्मचारी नेता को बुलाया। उनके अनुसार, सफाई कर्मचारी नेता ने वहां आकर उनसे गाली-गलौज, धक्का-मुक्की की और जान से मारने की धमकी दी। इसके साथ ही आठ-दस लोग उन्हें घेरकर हाथ में फावड़ा और डंडे लेकर गाली-गलौज करते हुए धमकी दे रहे थे। सभासद ने कहा कि उन्हें जान का खतरा महसूस हो रहा है।उन्होंने पुलिस से नामजद लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...