किशनगंज, जुलाई 15 -- पोठिया, निज संवाददाता। पोठिया प्रखंड के फाला पंचायत अंतर्गत पुरन्दरपुर से डांगीपाड़ा गांव तक महानंदा नदी के कटाव से वार्ड संख्या 12 और 13 के ग्रामीण चिंतित हैं। गांव की पक्की सड़क कटाव की जद में है। फाला पंचायत वार्ड संख्या 12 और 13 की आबादी तकरीबन छह हजार बताई जाती है। दरअसल पुरन्दरपुर और डांगीपारा वार्ड संख्या 12 के तहत तथा डांगीपारा,बारापोखर, मुस्लिम टोला तथा आदिवासी एवं महादलित टोला वार्ड संख्या 13 के तहत आता है। ग्रामीण हाजी अजहर अली, मो. नजमुद्दीन, मो. नजरूल हक,मो. महताब आलम, अजीरुद्दीन सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि महानंदा नदी का कहर हम ग्रामीणों को प्रत्येक वर्ष झेलना पड़ता है। विशेषकर बारापोखर मुस्लिम टोला,आदिवासी तथा महादलित टोला की अबादियों में महानंदा नदी का बाढ़ का पानी प्रत्येक वर्ष प्रवेश कर जाता है। क...