रुद्रपुर, जुलाई 22 -- खटीमा, संवाददाता। जलभराव की निकासी करने की मांग को लेकर वार्ड नंबर-12 के एजीएस विद्यालय के पास रहने वाले वार्ड वासियों ने एसडीएम व पालिकाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। वार्ड वासियों ने सभासद लक्ष्मण सिंह भंडारी के नेतृत्व में एसडीएम तुषार सैनी व पालिकध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी को सौंपे ज्ञापन में कहा कि उनके घरों को जाने वाले रास्ते पर जल निकासी न होने के कारण जल भराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। घरों का गन्दा पानी एकत्र हो गया है। रास्ते में जल भराव होने से वार्डवासियों व बच्चों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात में बच्चे स्कूल जाने से वंचित हो रहे हैं। जलभराव होने से मगरमच्छ भी दिखाई दे रहे हैं। वन विभाग को कई बार फोन कर मगरमच्छ आने की सूचना दी गई। जलभराव के चलते मगरमच्छ, सांप व कीड़ों से वार्डवासिय...