लोहरदगा, दिसम्बर 30 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या 10, नगर के बड़ा तालाब के आसपास बसा मुहल्ला है जहां 5000 से अधिक की आबादी निवास करती है। वार्ड क्षेत्र में 1646 मतदाता हैं। वार्ड संख्या 10 में मुख्य पथ पर बड़ा तालाब से सदर अस्पताल तक का पश्चमी हिस्सा,बंगला रोड,दीनिया मदरसा का पश्चिमी क्षेत्र,रमजानी गली,टीपू सुल्तान चौक,कुरैशिया मुहल्ला का आंशिक क्षेत्र और राहत नगर का आंशिक क्षेत्र पड़ता है। वार्ड संख्या 10 शहर के मध्य बसा हुआ इलाका है, इसके बावजूद यहां अब भी कई बुनियादी समस्याएं बनी हुई हैं। वार्ड के विभिन्न मुहल्लों में पक्की सड़क, नाली, पाइपलाइन, स्ट्रीट लाइट, नियमित साफ- सफाई और कचरा उठाव जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी लोगों की परेशानी बढ़ा रही है। वार्ड के टीपू सुल्तान चौक के समीप फटे पाइपलाइन से प्रतिदिन बहने व...