बोकारो, जून 6 -- चास प्रतिनिधि। चास निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर- 11 का शुक्रवार को बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने निरीक्षण किया। इस दौरान वार्ड के विभिन्न मोहल्लों के समस्याओं को सुनते हुए त्वरित पहल करने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि निगम क्षेत्र को दुरूस्त करने को लेकर निगम सहायता समूह का गठन किया गया है। इस दौरान वार्ड निवासियों से भी वार्ड संबंधित समस्याओं पर चर्चा किया। विधायक ने बताया कि वार्ड निरीक्षण कार्य आगे जारी रहेगा। दो-दो दिन बाद वार्ड भ्रमण करते हुए समूह वहां की समस्याओं से उन्हें अवगत कराएंगे। अवसर पर सरोज यादव,रमाशंकर सिंह,शंभू दास,उत्तम गोप,निरंजन मिश्रा,सुमित राय सहित अन्य शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...