लखीसराय, जुलाई 2 -- प्रस्तुति : राजेन्द्र राज, सूर्यगढ़ा। सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या पांच में कटेहर तथा अन्य क्षेत्र हैं। यहां ही प्रसिद्ध पौराणिक स्थल बाबा गौरी शंकर मंदिर धाम अवस्थित है। इस वार्ड की आबादी सघन है और एनएच 80 से थोड़ी दूरी पर पड़ता है। इसके उत्तर में किऊल नदी है। मंदिर से ही थोड़ी दूरी पर नदी के किनारे श्मशान घाट है। इसकी सीढ़ियां जर्जर हो चुकी हैं। बगल का बाढ़ सुरक्षा तटबंध भी जर्जर हो चुका है। भगवती स्थान और अन्य घाट की स्थिति भी ठीक नहीं है। अब तक संपर्क सड़क और सौदर्यीकरण का कार्य नहीं किया जा सका है। हॉस्पीटल मोड़ से गौरी शंकर मंदिर धाम संपर्क सड़क पर भी बरसात या थोड़ी सी वर्षा में जल का जमाव हो जाता है। इसके अलावा वार्ड के विभिन्न संपर्क सड़कों पर भी जल का जमाव हो जाता है। नाला का निर्माण नहीं होने से पानी क...