बेगुसराय, अप्रैल 22 -- नावकोठी, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित विमर्श कक्ष में बखरी व चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ की बैठक मंगलवार को हुई। अध्यक्षता बीडीओ चिरंजीव‌‌ पाण्डेय ने की। उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ किसी भी राजनीतिक दल से जुड़े नहीं रहेंगे। निष्पक्ष होकर कार्य करें। जो मतदाता एक वार्ड से दूसरे वार्ड में स्थानांतरित हो गये हैं उन्हें अपने अपने वार्ड से संबंधित बूथ में करने का निर्देश दिया गया। बैठक में राजनीतिक दलों के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने भी इस संबंध में सुझाव दिया कि बहुत से मतदाता एक से दूसरे बूथ पर चले गये हैं। जानकारी के अभाव में वे मतदान भी नहीं कर पा रहे हैं। ऐसी स्थिति में मतदान का प्रतिशत घटता है। जदयू के मुकेश कुमार, भाजपा के अजीत कुमार, लोजपा के शंकर राय ने ऐसे मतदाताओं के नाम उनके वार्ड वाले बूथ से ह...