चम्पावत, फरवरी 3 -- टनकपुर। टनकपुर वार्ड-संख्या चार के लोगों ने सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में कैंप कार्यालय के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा है। सोमवार को वार्ड संख्या-चार के लोगों ने कैंप कार्यालय में ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि टनकपुर बहुत कम व्यापारिक गतिविधियों वाला क्षेत्र है। जिसमें वार्ड संख्या-चार, रेलवे ऐरिया और मछली गली आदि क्षेत्र शामिल हैं। कहा कि क्षेत्र में स्मैक और नशेड़ियों की तादात बढ़ते जा रही है। जिससे वार्ड में चोरी और अन्य गतिविधियां भी बढ़ गई हैं। उन्होंने वार्ड में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की मांग की है। यहां दीपक, महेश शर्मा, शाहिद, राजकुमारी, इरशाद अहमद, जुबैद अहमद आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...