मुंगेर, जुलाई 9 -- मुंगेर, निज संवाददाता । नगर निगम बोर्ड की साधारण बैठक मंगलवार को निगम कार्यालय स्थित सभागार में महापौर कुमकुम देवी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुंगेर विधायक प्रणव कुमार आमंत्रित सदस्य के रूप में शिरकत किए। संचालन वार्ड पार्षद सुजीत कुमार पोद्दार ने किया। नवनियुक्त नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित की मौजूदगी में सम्पन्न बैठक में 29 मार्च 25 को हुई साधारण बोर्ड की बैठक और 21 अप्रैल को बजट संबंधी बोर्ड की बैठक तथा 14 मई एवं 12 जून को सशक्त स्थायी समिति की बैठक की कार्रवाई की सम्पुष्टि बोर्ड के सदस्यों द्वारा की गई। तत्पश्चात वार्ड पार्षदों ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं से नगर आयुक्त को अवगत कराया। अधिकांश वार्ड पार्षदों ने घरों में नल जल योजना का पानी नहीं पहुंचने, खराब एलईडी लाइट की शिकायत के बावजूद मरम्मत नहीं होने तथा ...