हल्द्वानी, सितम्बर 23 -- हल्द्वानी। नगर निगम के वार्ड नंबर पांच पॉलीशीट में मंगलवार को आयोजित जन सुविधा शिविर में सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज करने के लिए बायोमेट्रिक मशीन लगाने की मांग की गई। स्थानीय पार्षद नेहा अधिकारी ने बताया कि कार्मिकों के नहीं आने की शिकायत लगातार मिल रहीं हैं। वार्ड में उपस्थिति दर्ज करने की व्यवस्था की जाए। इस मौके पर 18 आधार कार्ड बनाने के साथ ही चार मैरिज रजिस्ट्रेशन और चार राशन कार्ड के आवेदन जमा किए गए। शिविर में नगर आयुक्त ऋचा सिंह, विक्रम अधिकारी, निर्मल चम्याल, ईश्वर शाह, गणेश भट्ट मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...