अमरोहा, अगस्त 21 -- वार्ड में पथ प्रकाश की व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने पर सभासद ने आत्महत्या करने की चेतावनी दी है। सभासद का आरोप है कि उसके वार्ड के अलावा अन्य सभी वार्डों में पथ प्रकाश की व्यवस्था दुरुस्त है। नगर पालिका द्वारा उसके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। वार्ड संख्या 19 में टीचर्स कालोनी, बैंक कालोनी आदि मोहल्ले शामिल हैं। सभासद पुष्पा देवी भाजपा से सभासद हैं। आरोप है कि नगर पालिका द्वारा उसके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। शहर के ज्यादातर मोहल्लों में लाइट लगाई जा रही हैं लेकिन उनके वार्ड में अंधेरा पड़ा हुआ अभी तक लााइटें नहीं लगाई गईं हैं। कई बार पथ प्रकाश की व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग नगर पालिका से की जा चुकी है लेकिन इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। उन्होंने ईओ को व्हाट्स-एप पर मैसेज भेजा है। जिसमें जल्द ...