मुजफ्फरपुर, जून 19 -- मुजफ्फरपुर। मरीजों के बेड के ऊपर कहीं पंखे नहीं तो कहीं खराब होने के कारण हवा नहीं दे रहे हैं। 40 डिग्री तापमान में गर्मी से उबल रहे मरीजों को घर से पंखा लाना पड़ रहा है। यह हाल है उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल एसकेएमसीएच के वार्डों का। 975 बेड के इस अस्पताल में पंखे की कमी है। मेडिसिन से लेकर ऑर्थो वार्ड तक गर्मी से बेचैन मरीज घर से स्टैंड फैन लेकर आए हुए हैं। मरीजों का कहना है कि इतनी गर्मी में पंखे नहीं चलने से उनकी तबीयत और बिगड़ रही है। सुखिया देवी ने बताया कि हमारे परिजन मेडिसिन वार्ड में भर्ती हैं, इसलिए तकलीफ उठाकर यहां रहना पड़ रहा है। कुछ मरीजों का कहना है कि जो पंखे लगे हुए हैं, वह इतनी धीमी गति से चलते हैं कि मजबूरन मरीज को हाथ वाला पंखा झलना पड़ता है। श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसकेएमसीएच) में 15...