मुंगेर, नवम्बर 14 -- मुंगेर, निज संवाददाता। कासिम बाजार थानान्तर्गत वार्ड नंबर 40 मनिया चौराहा में गुरूवार की सुबह वार्ड में झाड़ू लगा रहे सफाई कर्मी अमर कुमार राउत के साथ स्थानीय हिना शर्मा और उसके पुत्र ने मारपीट किया। सफाई कर्मी के साथ मारपीट की सूचना नगर निगम के अन्य सफाई कर्मियों को मिलते ही सभी आक्रोशित हो गए और सुबह 9 बजे के बाद सफाई का काम बंद कर सभी एकजुट होकर पहले अस्पताल पहुंचे फिर मारपीट करने वाले आरोपी के घर पहुंच कर हो हल्ला करने लगे। सूचना मिलने पर पहुंची कासिम बाजार थाना की पुलिस 02 महिला को हिरासत में लेकर थाना लाई। थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने बताया कि देर शाम तक इस संबंध में आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल सफाई कर्मियों के साथ वार्ड में लगातार हो रही मारपीट की घटना से आक्रोश...