गुड़गांव, अप्रैल 30 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। नगर निगम में अब निगम अधिकारी पार्षदों के पास जाकर उनके वार्डों में आ रही समस्याओं को जानेंगे। इसको लेकर निगम अधिकारी शाम पांच बजे के बाद अपने-अपने वार्ड पार्षदों के कार्यालय में जाकर उनकी समस्याओं को जानेंगे। निगम की इस योजना से अब लोगों को निगम कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। बता दें कि नगर निगम द्वारा शहर की समस्याओं को दूर करने के लिए अब पार्षदों की सहायता ली जाएगी। अब नगर निगम के एसडीओ और जूनियर इंजीनियर शाम पांच बजे के बाद अपने वार्ड के पार्षद के साथ चाय पर चर्चा करेंगे। इस दौरान वार्ड में होने वाले विकास कार्य और वार्ड में लोगों को रही समस्याओं को लेकर चर्चा की जाएगी। इसके बाद अधिकारियों ने चर्चा में यह भी बताना होगा कि वह लोगों की समस्याओं का कब तक समाधान करवा देंगे। अब अग...