बागपत, मई 16 -- शहर के वार्ड नंबर 21 के लोगों ने जिलाधिकारी बागपत को शिकायती पत्र देकर सीसी रोड बनवाए जाने की मांग की गई, जिस पर डीएम ने नगर पालिका को जांच कर के निर्देश दिए हैं। लोगों ने बताया कि वार्ड 21 में सनसपाल धामा के घर से मुन्नी के घर तक इंटरलॉकिंग टाइल्स की सड़क बनी हुई है। वही मुन्नी के मकान से की गन हाउस तक सीसी रोड बनी हुई है। दोनों निर्माण क्षेत्र को एक मानकर नगर पालिका द्वारा इंटरलॉकिंग टाइल्स द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जबकि क्षेत्र के लोगों की मांग है की क्षेत्र में सीसी रोड बननी चाहिए। शिकायत करने वालों में सुनीता शर्मा, अरुण तोमर, ओमवीर तोमर, राजीव तोमर, सीमा तोमर, सतेंद्र सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...