गाज़ियाबाद, फरवरी 24 -- गाजियाबाद। बीती 17 फरवरी को संयुक्त जिला अस्पताल में स्टाफ से अभद्रता और वार्ड ब्वॉय से मारपीट करने के मामले में मधुबन बापूधाम पुलिस ने मरीज के पिता और पुलिसकर्मी भाई के खिलाफ 23 फरवरी को केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ मारपीट, धमकी और सरकारी कार्य में बाधा का केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। सलमान का कहना है कि वह संजय नगर सेक्टर-23 स्थित संयुक्त जिला अस्पताल में वार्ड ब्वॉय के पद पर कार्यरत हैं। 17 फरवरी की सुबह 8.55 बजे वह अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से अभिषेक नाम के मरीज को एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया। अभिषेक के साथ उसका भाई और पिता थे। आरोप है कि अभिषेक के पिता सत्यपाल और भाई ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर को इलाज के लिए धमकी ...