अयोध्या, अगस्त 29 -- अयोध्या, संवाददाता। राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज के एमआईसीयू में भर्ती मां का इलाज कराने के लिए आयी युवती के साथ यहां आउटसोर्सिंग पर तैनात वार्ड ब्यॉय ने छेड़खानी किया। युवती ने मामले की शिकायत कालेज के प्रिसिंपल से की। मामले में प्रिंसिपल ने कार्रवाई करते हुए आरोपी वार्ड ब्यॉय की सेवाएं बाधित करने के लिए आउटसोर्सिंग कम्पनी को पत्र लिखा है। युवती ने अपने प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसकी मां मेडिकल कालेज में 20 अगस्त से भर्ती है। 26 अगस्त को उसे यहां पर तैनात वार्ड ब्यॉय ने अपने पास बुलाया। उसने समझा वह डाक्टर है। आरोपी उसकी मां को सीटी स्कैन कराने के लिए गया था। उसके पास जाने पर वार्ड व्याय ने उसके साथ छेड़खानी किया। जबरदस्ती उसके साथ फोटो खींची। मामला बढ़ने पर उसने फोटो डिलीट कर दिया। मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डा. सत्यजीत...