बस्ती, नवम्बर 23 -- बस्ती, निज संवाददाता। डिप्टी सीएमओ डॉ. एके चौधरी के निरीक्षण में पीएचसी की व्यवस्था की पोल खुल गई। पीएचसी दयानगर पर न तो चिकित्सक मिले और न ही फार्मासिस्ट मौजूद था। वार्ड ब्वॉय पीएचसी चला रहा था। पूछने पर वार्ड ब्वॉय ने बताया कि उसे चिकित्सक व फार्मासिस्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं है। जिले की काफी पीएचसी पर तैनात चिकित्सकों के ड्यूटी से गैर हाजिर रहने की शिकायत लगातार विभाग को मिलती रहती है। डॉ. अरुण जायसवाल के बारे में बताया जा रहा है कि आमतौर से वह केवल रविवार को आयोजित होने वाले सीएम आरोग्य मेले में कुछ घंटे के लिए ड्यूटी पर आते हैं, सप्ताह के अन्य दिनों में उनका अता-पता नहीं रहता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...