पटना, मई 21 -- बिहार के दूसरे बड़े अस्पताल एनएमसीएच (NMCH) के हड्डी रोग विभाग में भर्ती मरीज अवधेश कुमार के पैर की अंगुलियों को चूहों के कुतरने के बाद अस्पताल प्रशासन हरकत में आया है। चार दिनों बाद हड्डी रोग विभाग के वार्ड ब्वॉय को निलंबित कर दिया है। वहीं, मैनेजर, लिपिक और नर्स से नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। वहीं, अस्पताल अधीक्षक ने हड्डी रोग समेत अन्य विभागाध्यक्षों के साथ बैठक कर तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन कर दिया है। अधीक्षक डॉ. रश्मि प्रसाद ने हड्डी रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ ओम प्रकाश को निर्देश जारी किया गया। विभागाध्यक्ष ने दो दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी है। अस्पताल में चूहों को पकड़ने के लिए सभी विभाग के वार्डों में अब रैट ट्रैपर (माउस कैचर) लगाया जाएगा। यह भी पढ़ें- नींद खुली तो खून से सना था तकिया, चूहा काट कर निक...