हापुड़, जून 13 -- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र में दस्तोई रोड स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय में एक व्यक्ति फर्जी नियुक्ति पत्र के साथ वार्ड वॉय के पद पर ज्वाइन करने पहुंच गया। जांच के दौरान उसका नियुक्ति पत्र फर्जी पाया गया। पूछताछ में व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति से यह नियुक्ति पत्र लेना स्वीकार किया था। जिला कार्यक्रम प्रबंधक की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जिला कार्यक्रम प्रबंधक सतीश कुमार ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 11 जून को जिला अस्पताल में तैनात फार्मासिस्ट ज्ञानप्रकाश गौतम ने फोन कर उन्हें बताया कि बबलू सिंह नाम का व्यक्ति वार्ड वॉय के पद पर ज्वाइन करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हापुड़ पर गया है। फार्मासिस्ट ने नियुक्ति पत्र पर सीएमओ के हस्ताक्षर संदिग्ध लगने क...