अंबेडकर नगर, सितम्बर 9 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। नगर निकाय प्रशासन पर्यावरण बचाने, कूड़े का सही तरीके से निस्तारण करने का अभियान चला रहा है। साथ ही नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। साथ ही वार्ड वार बैठक भी किया जा रहा है। अधिशासी अधिकारी बीना सिंह ने बताया कि गीला व सूखा कचरा अलग करना रॉकेट साइंस नहीं है। यह जन भागीदारी से संभव है और ऐसा करके ही शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जा सकता है। इसी के लिए सभी वार्ड में समिति का गठन हुआ है। इसी कड़ी में मंगलवार को स्वच्छ वातावरण वार्ड प्रोत्साहन समिति की बैठक अकबरपुर नगर के वार्ड नंबर 17 मिर्जापुर के रतनपुर स्थित काशीराम आवास कॉलोनी में हुई। बैठक में समिति के सदस्यों और स्थानीय नागरिकों के साथ स्वच्छता संबंधी विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में समिति के सदस्यों ने स्वच्छता के लिए सक...