अमरोहा, अगस्त 4 -- पंचायत चुनाव के वार्ड पुनर्गठन सूची पर आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि शनिवार को समाप्त हो गई है। वार्ड पुनर्गठन की सूची पर कुल 63 आपत्तियां दर्ज कराई गई हैं। जिसमें जिला पंचायत वार्ड पर 53, बीडीसी वार्ड पर कुल10 आपत्तियां प्राप्त हुई है। आपत्तियों की जांच की कार्रवाई शुरू हो गई है। 5 अगस्त तक आपत्तियों की जांच की जाएगी। डीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी आपत्तियों की जांच कर निस्तारण करेगी। डीपीआरओ पारुल सिसोदिया ने बताया कि वार्ड सूची पर आपत्तियां दर्ज कराने की अंतिम तिथि समाप्त हो गई है। अब आपत्तियों की जांच की जा रही है। तीन से पांच अगस्त तक जांच की कार्रवाई चलेगी। 6 से 10 अगस्त तक वार्डों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...