मधुबनी, सितम्बर 20 -- मधुबनी,निज संवाददाता। स्वच्छता ही सेवा 2025 के तहत दो अक्टूबर तक संचालित विशेष अभियान के तहत नगर निगम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान आम लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की मुहिम शुरू किया गया है। नगर निगम में शनिवार को महापौर अरुण राय की अध्यक्षता में वार्ड पार्षदों व दुर्गापूजा समिति के प्रबंधकों ने स्वच्छता ही सेवा का संकल्प लिया। इस अवसर पर नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी के नेतृत्व में सभी वार्ड पार्षदों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई। सभी ने खड़े होकर स्वच्छता का शपथ लिया। सभी पार्षद व दुर्गापूजा समिति प्रबंधकों ने भी खड़े होकर एक स्वर में स्वच्छता का संकल्प लिया। मौके पर उप मेयर अमानुल्लाह खान, स्वच्छता पदाधिकारी अमिताभ गुंजन, पार्षद कविता झा, बद्री राय, अरुण कुमार, अरुण प्रसाद, मनीष सिंह, आशीष झा, जमील...