जमुई, अगस्त 6 -- झाझा । नगर संवाददाता वार्ड पार्षद एवं अभिभावकों ने मंगलवार को बैठक कर विवादास्पद शिक्षक को तत्काल स्तरोन्नत मध्य विद्यालय झाझा बाजार से हटाने की सर्वसम्मति से शिक्षा विभाग से मांग की है। विद्यालय कक्ष में अभिभावकों ने विद्यालय शिक्षा समिति की अध्यक्षा श्रीमती सपना देवी की अध्यक्षता में आहुत बैठक कर बीते 31 जुलाई को विद्यालय के शिक्षक अब्दुल मोइन के द्वारा कक्षा 5 के बच्चे बच्चियों को गुरुवार को क्लास के दौरान विषय की पढ़ाई ना कर हिंदू देवी देवताओं के संबंध में कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने एवं बच्चों को गलत बातें सिखलाने का प्रयास किए जाने का अभिभावकों ने विरोध प्रकट करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी जिला पदाधिकारी के अलावे मुंगेर स्थित क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक मुंगेर के आयुक्त शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव से हस्तक्षेप की मा...