हाजीपुर, सितम्बर 9 -- जंदाहा,संवाद सूत्र। नगर पंचायत जंदाहा कार्यालय के सभागार में सोमवार को एक शोक सभा का आयोजन कर बीते दिनों सड़क हादसे में एक वार्ड पार्षद के पति की हुई असामयिक निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की गई। नगर पंचायत जंदाहा के मुख्य पार्षद कुमारी धर्मशीला की अध्यक्षता में आयोजित शोक सभा में उपस्थित सभी वार्ड पार्षद, नगर पंचायत कर्मी एवं स्थानीय गणमान्य लोगों द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर मृतात्मा की शांति एवं शोक संतृप्त स्वजनों के धैर्य हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई। मालूम हो कि बीते 4 सितंबर की शाम नगर पंचायत जंदाहा के वार्ड संख्या 12 के वार्ड पार्षद पूजा कुमारी के पति संतोष कुमार यादव उम्र करीब 32 वर्ष का दलसिंहसराय के पास सड़क दुर्घटना में असामयिक निधन हो गया था। बताया गया है कि वार्ड पार्षद पति संतोष कुमार दलसिंहसराय प्रखंड पशुप...