दरभंगा, अगस्त 3 -- लहेरियासराय। नगर निगम बोर्ड की बैठक में वार्ड पार्षद राजीव सिंह ने राजस्व प्रभारी प्रजापति मिश्र पर कई गंभीर आरोप लगाये। बैठक के दौरान उन्होंने महापौर को बताया कि राजस्व प्रभारी प्रजापति मिश्र अपने मन मुताबिक प्रोसिडिंग लिखते हैं और पार्षदों की ओर से बोर्ड की बैठक में लाए गए प्रस्तावों को बदल देते हैं। इस दौरान पार्षद राजीव सिंह ने होल्डिंग के नाम पर नगर निगम में पैसे की उगाही का खेल राजस्व प्रभारी के सानिध्य में चलाए जाने की शिकायत नगर आयुक्त राकेश गुप्ता और महापौर अंजुम आरा से की। इस दौरान उन्होंने बताया कि नगर निगम के सभी 48 वार्डों में तैनात कर संग्रहकर्ता के माध्यम से नए होल्डिंग पर 15 से 17 हजार रुपये की उगाही की जाती है, तब जाकर होल्डिंग कायम होता है। पैसा नहीं देने वाले नागरिकों को बार-बार नगर निगम का चक्कर लगान...