किशनगंज, दिसम्बर 4 -- किशनगंज। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 16 के पार्षद मोहम्मद अंजार आलम ने एक युवक पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है।दर्ज प्राथमिकी के अनुसार युवक तौसीफ पिछले एक साल से उनसे रंगदारी मांग रहा है।दर्ज प्राथमिकी के अनुसार वर्ष 2025-26 में उनके वार्ड में नगर परिषद के माध्यम से कई विकास कार्य हुए। इसी को लेकर उनसे कमीशन की आधी राशि रंगदारी के तौर पर मांगी जा रही है। युवक तौसीफ ने आरोप को निराधार बताया। सदर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...