समस्तीपुर, जुलाई 12 -- समस्तीपुर। शहर के वार्ड 14 में मथुरापुर - शिवाजीनगर मुख्य सड़क में उत्तर की तरफ से नगर निगम समस्तीपुर के द्वारा टेंडर के जरिए महावीर मंदिर, रामनगर से मुन्ना जी के घर तक बनाया जा रहा आरसीसी नाला निर्माण को वार्ड पार्षद ने रोक दिया है। ठेकेदार से उन्होंने निर्माण का स्टीमेट लेकर आने को कहा गया। उनका कहना है कि उन्होंने खराब गुणवत्ता का नाला निर्माण होने की शिकायत उन्होंने नगर निगम से की थी। निर्माण स्थल पर कार्य को देखने अभियंता के नहीं आने की बात भी कही थी। फिर भी अभियंता को जांच करने के लिए स्थल पर नहीं भेजा गया है। नाला निर्माण में गुणवत्ता की काफी कमी है। इससे नाला अधिक दिनों तक नहीं चल सकता है। कहा कि निर्धारित स्टीमेट से अलग निर्माण किया जा रहा है। करीब 40 लाख रुपये की लागत से पिछले एक महीने से इसका निर्माण हो रह...