लखीसराय, अप्रैल 20 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शहर के नगर परिषद के वार्ड संख्या 6 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अजय यादव ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर वार्ड स्थित लक्ष्मण मोड के नजदीक सड़क निर्माण स्थल के कारण प्रधानाध्यापिका व टोला सेवक पप्पु कुमार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में उन्होंने बताया कि उक्त शिक्षिका और टोला सेवक द्वारा शिक्षण कार्य को छोड़ सड़क निर्माण कार्य में संलिप्तता कर बच्चें से ब्यान कराने व अन्य प्रकार के लिखित कार्य दिखाई गई है, जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। पार्षद प्रतिनिधि के अनुसार मामले को लेकर पटना उच्च न्यायालय में एक मामला लंबित है। आवेदन में कहा गया कि उक्त दोनों कर्मियों की संलिप्तता का वीडियो प्रमाण भी मौजूद है। और वे छात्रों की पढ़ाई में लापरवाही बरत रहे हैं। अजय यादव ने कहा कि विशेष ...