बिहारशरीफ, जून 5 -- अस्थावां, निज संवाददाता। नगर पंचायत के वार्ड संख्या तीन में उपचुनाव होना है। नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार को पूरी हो गयी। कुल चार लोगों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है। यह सीट विशुनधारी पासवान के निधन से रिक्त हो गया था। बीडीओ सीमा कुमारी ने बताया कि सफदर हसन, मनोज कुमार भारती, बसंती देवी व रामप्रवेश कुमार ने नामांकन कराया है। हालांकि, नामांकन के लिए आठ एनआर खरीदे गये थे। उपचुनाव के लिए दो बूथ बनाये गये हैं। 28 जून को मतदान के बाद 30 जून को मतगणना करायी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...