गया, जून 15 -- शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र के बैरागी मोहल्ले में वार्ड 10 के पार्षद गोपाल पासवान पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित छोटू यादव को गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को पुलिस ने बैरागी मोहल्ले में छापेमारी उसे धर दबोचा। साथ ही पुलिस ने उसके ठिकाने से एक कट्टा और दो कारतूस भी बरामद किया है। डेल्हा थानाध्यक्ष देवराज इंद्र ने बताया कि छोटू यादव बैरागी मोहल्ले के हरिजन मंदिर के पास का रहने वाला है और उससे फिलहाल पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां मिलने की संभावना जताई जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में पहले ही दो अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...