औरंगाबाद, नवम्बर 5 -- नवीनगर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 की वार्ड पार्षद प्रभा कुंवर का सोमवार को वाराणसी में इलाज के दौरान निधन हो गया। उनके असामयिक निधन पर बुधवार को नगर पंचायत कार्यालय के समीप स्थित गौतम बुद्ध नगर भवन में शोक सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता अध्यक्ष प्रतिनिधि बिपिन कुमार सिंह ने की, जबकि संचालन कार्यपालक पदाधिकारी किशोर भारती ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और नगरवासियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। कार्यपालक पदाधिकारी किशोर भारती ने कहा कि प्रभा कुंवर हम सबके लिए अभिभावक के समान थीं। उन्होंने अपने कार्यकाल में वार्ड के विकास के लिए उल्लेखनीय कार्य किए। शोक सभा में उपाध्यक्ष जितेंद्र रजक, स्वच्छता पदाधिकारी कुमारी सान्या, वार्ड पार्षद रितेश कुमार सिंह, अजय ...