पूर्णिया, जुलाई 1 -- रूपौली, एक संवाददाता।चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय रूपौली में सोमवार को रूपौली के वार्ड नंबर दो में वार्ड पार्षद पद के मतदान की मतगणना का कार्य संपन्न हुआ। इस पद पर पूर्व पार्षद स्व. डीएन राय की पत्नी जयमाला देवी ने जीत दर्ज की। इस उप चुनाव में दो प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। जयमाला देवी को कुल 316 वोट मिला वही उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी राहुल कुमार को 158 मत प्राप्त हुआ। मतगणना की समाप्ति के बाद निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अनुपम ने जयमाला देवी को प्रमाण पत्र सौंपा। यह पद वार्ड पार्षद डीएन राय की असामयिक निधन के बाद रिक्त हो गया था। बीते शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इस पद के लिए उप चुनाव कराया गया था। जिसमें 69.09 प्रतिशिन मतदान हुआ। कुल 686 मतदाताओं में 235 पुरुष और 23...