लखीसराय, अगस्त 19 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कवैया थाना क्षेत्र के नया बाजार पचना रोड वार्ड संख्या 23 के वार्ड पार्षद जयप्रकाश गुप्ता की पत्नी रूबी देवी का रविवार को देर रात शहर के निजी अस्पताल में इलाज दौरान मौत हो गया। जानकारी के अनुसार रूबी देवी परिवार के अन्य परिजन के साथ रात में कहीं जाने के दौरान लखीसराय रेलवे स्टेशन पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जिन्हें परिजन ने इलाज के लिए विद्यापीठ चौक स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। वार्ड पार्षद पत्नी की मौत की जानकारी के बाद सभापति अरविंद पासवान, उपसभापति शिव शंकर राम, ईओ अमित कुमार समेत दर्जनों वार्ड पार्षद, सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी व स्थानीय लोगों ने शोक संवेदना प्रकट किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...