अररिया, जून 29 -- फारबिसगंज , निज संवाददाता। फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 15 में शनिवार को पार्षद पद के उपचुनाव के लिए शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ। कुल 1285 मतदाताओं में 828 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत किया। इस तरह 64.44 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान सुबह सात बजे प्रारंभ होकर शाम 05 बजे तक चला। गर्मी और चिलचिलाती धूप के बावजूद मतदाताओं विशेषकर महिलाओं में मतदान को लेकर विशेष उत्साह देखा गया। स्थानीय बाल मध्य विद्यालय में बनाए गए दो मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। प्रत्येक केंद्र पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। भरगामा के राजस्व अधिकारी रवि राज कुमार और सिकटी के राजस्व अधिकारी सतीश कुमार मतदान की निगरानी में तैनात रहे। महिला पुलिस की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई थी, ताकि मत...