पूर्णिया, जुलाई 3 -- गढ़बनैली, एक संवाददाता। कसबा नगर परिषद कार्यालय में मतदाता सूची में नामित लोगों के सत्यापन को लेकर वार्ड पार्षदों को जानकारी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार ने की। कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सरदार एवं उप मुख्य पार्षद सुभाष कुमार साह मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि आप लोगों का दायित्व होता है कि अपने अपने वार्डों में मतदाता सूची में सत्यापन करने में बीएलओ एवं कर्मचारी की मदद करें। उन्होंने कहा कि एक जुलाई 1987 से पूर्व मतदाता सूची में सत्यापन हेतु बैंक, डाकघर,एल आई सी द्वारा निर्गत प्रमाणपत्र, सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत जन्म प्रमाणपत्र, पासपोर्ट, मान्यता प्राप्त बोर्ड से निर्गत शैक्षणिक प्रमाण पत्र, सरकार की भूमि, मकान आबंटन प्रमाणपत...