मधुबनी, दिसम्बर 4 -- मधुबनी, निज संवाददाता। शहर में हो रहे निर्माण कार्यों की गुणवता का मामला गुरुवार को वार्ड पार्षदों के साथ हुई बैठक में छाया रहा। इसदौरान पार्षदों ने सड़क से उंचा बन रहे नाला, विभिन्न स्थानों पर जलजमाव और वार्ड में हर घर नल जल योजना के फेल होने से त्राहिमाम की बनी हालत को प्रमुखता से उठाया। मेयर अरुण राय के कक्ष में हुई इस बैठक में वार्ड एक में निर्माण के साथ ही सड़क के टूटने का मामला छाया रहा। अन्य पार्षदों ने भी इसतरह की शिकायत की। नगर आयुक्त उमेश कुमार भारती ने संबंधित कर्मी को संचिका उपस्थापित करने का निर्देश दिया। वार्ड 42 में सीएम घर नल जल योजना फेल होने का सवाल उठा। पार्षद प्रतिनिधि के द्वारा बताया गया कि पानी की आपूर्ति नहीं होने से त्राहिमाम की हालत बनी हुई है। वार्ड 24, पुराना 14, 20, 19 में बिना पानी आपूर्ति क...