मधुबनी, दिसम्बर 10 -- मधुबनी । मधुबनी मुख्यालय से महज दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित वार्ड संख्या 5 और 8 में सड़कें सालों से तालाब में तब्दील हो गई हैं। करीब दस हजार लोग महीनों घरों से बाहर निकल नहीं पाते। हल्की बारिश भी क्षेत्र की मुख्य सड़क को पूरी तरह जलमग्न कर देती है, जिससे सड़क और किनारे स्थित तालाब में अंतर करना मुश्किल हो जाता है। स्थानीय निवासी इसे अपनी रोजमर्रा की सबसे बड़ी परेशानी बताकर कहते हैं कि बरसात आते ही पूरा मोहल्ला किसी कैदखाने जैसा बन जाता है। स्थानीय निवासी मोहम्मद नजीम, हरि शंकर ठाकुर, अलाउद्दीन और नारायण चौधरी का कहना है कि वार्ड की हालत वर्षों से ऐसी ही है। नाला निर्माण अधूरा पड़ा है, पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं और सड़क की मरम्मत का नाम तक नहीं लिया जाता। नतीजा यह कि गंदा पानी महीनों सड़कों पर भरा रहता है। इन न...