कोडरमा, दिसम्बर 9 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि । डोमचांच नगर पंचायत क्षेत्र में आयोजित डोमचांच नगर पंचायत भंग हो नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मंगलवार को चंद्रावती स्मारक उच्च विद्यालय, पानी टंकी मैदान में खेला गया। टूर्नामेंट के मुख्य प्रायोजक समाजसेवी प्रेमांशु कुमार रहे। फाइनल मैच की शुरुआत वार्ड 5 और वार्ड 12 के बीच खेले गए उद्घाटन मुकाबले से हुई। टॉस जीतकर वार्ड 5 ने फील्डिंग चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए वार्ड 12 की टीम 16 ओवर में 144 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वार्ड 5 की टीम ने 15.4 ओवर में छह विकेट खोकर मैच जीत लिया। नितीश कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच संचालन में अंपायर सोनू मेहता और टिंकू कुमार, स्कोरर साहिल कुमार और कमेंटेटर संजीव कुमार का योगदान सराहनीय रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...