चतरा, दिसम्बर 12 -- चतरा प्रतिनिधि चतरा नगर परिषद का वार्ड नंबर 5 आज कई समस्याओं से जूझ रहा है। पिछले पांच वर्षों के दौरान वैसे तो इस क्षेत्र में विकास के कई कार्य किए गए हैं, लेकिन जितना विकास होना चाहिए था, उतना विकास इस वार्ड में नहीं हुआ। इस वार्ड में रायन मोहल्ला, बुच्चीडाड़ी और चुड़ीहार मुहल्ला शामिल हैं। तीन मुहल्लों के इस वार्ड के लोग आज भी बिजली, पानी और सड़क समस्या का रोना रो रहे हैं। वार्ड के लोग पेयजल के लिये कई बार विभाग को लिख चुका है लेकिन नियमित रूप से पानी नहीं मिल रहा है। पिछली बार यह वार्ड महिला आरक्षित रहा था। इस सीट से रिंकु देवी विजय हुई थी। वहीं उनके मुख्य प्रतिद्वंदी के रूप में सुमन श्रीवास्तव रही थी। वार्ड में दो मतदान बूथ हैं। बूथ संख्या 437 और 438, बूथ संख्या 437 पर कुल 731 मतदाता हैं, जिसमें 377 महिलाएं और 354 पुर...