चतरा, दिसम्बर 4 -- चतरा प्रतिनिधि चतरा नगर परिषद के अंतर्गत आने वाला वार्ड नंबर 9, नगवां मोहल्ला एक ऐसा क्षेत्र है, जिस वार्ड में बिद्युत सब स्टेशन और शहर को पेजयल सप्लाई करने वाला फिल्टर प्लांट भी है। जिससे पूरा शहर और नगरपालिका क्षेत्र में पेयजल सप्लाई और विद्युत आपूर्ति की जाती है। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि यही वार्ड इन दोनों सुविधाओं से वंचित है। स्थिति यह है कि पेयजल के लिये इस वार्ड के लोग दूसरे वार्डों से जाकर पानी लाते हैं यही स्थिति है विद्युत आपूर्ति की। वार्ड 9 के अधिकतर गलियों में विद्युत पॉल नहीं है जिस कारण वार्ड के आधा से अधिक एरिया में बिजली लोगों को नहीं मिल पा रही है। इस वार्ड में चतरा कॉलेज, और बीएड विभाग और पेयजल विभाग भी आता है। पिछले पांच वर्षों में इस वार्ड में विकास के नाम पर केवल छोटी-मोटी नली और गली और प्रधानम...