भभुआ, फरवरी 16 -- बोले भभुआ वार्ड नौ, कच्ची गलियों से होकर गुजरती है वार्ड की 30 फ़ीसदी आबादी बरसात के दिनों में जलजमाव होने से लोगों को अपने घर से निकलना होता है मुश्किल कच्ची गली में रहने की वजह से उन लोगों को नहीं मिल पाता डोर टू डोर की व्यवस्था भभुआ, एक प्रतिनिधि। शहर का वार्ड नंबर 9 जहां घनी आबादी को लेकर विख्यात है। वही इस वार्ड की लगभग 30 फ़ीसदी आबादी कच्ची सड़क से होकर गुजरती है। शहर के उत्तर पश्चिम दिशा में बसा इस वार्ड कि ज्यादातर नई आबादी बसी है। लोगों के घरों तक पहुंचने के लिए गली या सड़क का निर्माण नहीं हो सका है। लोगों के घरों से निकलने वाला गंदा पानी भी आस पास फैलता है। सबसे बड़ी दिक्कत तो इन लोगों को बरसात के दिनों में होती है। बरसात के दिनों में इतना अधिक जलजमाव होता है कि लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो जाता है। मोहल्ले के...