अलीगढ़, जुलाई 27 -- n जिला पंचायत राज विभाग ने मांगी आपत्ति n अब 1156 के बजाय 1142 वार्ड तय किए गए अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता । पंचायत चुनाव को लेकर वार्ड निर्धारण के अनंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। पिछले दिनों शासन स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए वार्ड निर्धारित के लिए आदेश जारी किया गया था। पंचायती राज विभाग की ओर से 18 से 22 जुलाई तक वार्डों का निर्धारण किया गया। अब शनिवार को इस निर्धारण की अनंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया। सूची के अनुसार 2021 में अंतिम बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हुए थे। जिले के 12 ब्लाक में कुल 867 ग्राम पंचायतों में चुनाव कराए गए थे। 16 ग्राम पंचायतों को नगरीय निकायों के विस्तारीकरण में शामिल कर दिया गया था। कुल पंचायतों की संख्चा 851 हो गई। नगर पंचायत के रूप में तब्दील टप्पल को ग्राम पंचायत बना दिया गया। इस बार जिले ...