नवादा, फरवरी 24 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा नगर के वार्ड नम्बर 18 में पेयजल की समस्या बेहद बड़ी है। नल-जल का पानी किसी भी वार्ड में नहीं पहुंच सका है। घरों की नालियों की गंदे जल की निकासी की समस्या भी गंभीर है। फंड अथवा भूमि के अभाव जैसे विभिन्न कारणों से नाली और गली निर्माण में दिक्कत है। आंगनबाड़ी केन्द्र की स्थिति तक अच्छी नहीं है। इतनी खींचतान के बीच सिर्फ वार्ड पार्षद मद की योजनाओं को गति मिल पा रही है जबकि सारी बड़ी योजनाएं ठप पड़ी हैं। वार्ड नंबर 18 में गोंदापुर ही प्रमुख मोहल्ला स्थित है जबकि अन्य कुछ छोटे मोहल्ले ऐसे हैं, जहां विकास का अब भी इंतजार है। सड़कें टूटी-फूटी हैं लेकिन इसके कष्ट को सह कर भी आने-जाने की लोगों ने आदत डाल ली है परंतु पेयजल का संकट लोग बिल्कुल ही नहीं झेल पा रहे हैं। वर्तमान में नल-जल का स्थिति बिल...