बिहारशरीफ, अगस्त 25 -- सरमेरा, निज संवाददाता। नगर पंचायत के वार्ड नंबर छह में जल निकासी की व्यवस्था नहीं है। इस कारण वहां तीन माह से जलजमाव है। मोहल्ले में सड़ांध से लोगों का रहना मुश्किल हो गया है। वार्ड पार्षद पल्लवी कुमारी ने बताया कि नगर पंचायत की बैठक में इस मुद्दे को कई बार उठाया गया। लेकिन, अब तक नाला नहीं बनने से यह समस्या बनी हुई है। मुख्य पार्षद सन्नी कुमार ने बताया कि नाला निर्माण का प्रस्ताव पारित है। शीघ्र ही समस्या का समाधान किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...