रामगढ़, अगस्त 18 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। वार्ड नंबर 5 के मंतागढ़ा में संगठन सृजन को लेकर रविवार को आवश्यक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष बलराम साहू ने की। जबकि, मंच संचालन मंडल अध्यक्ष संजीव खंडेलवाल ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला के कार्यकारी अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी उपस्थित थे। इस बैठक में सभी चयनित पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। अपने संबोधन में पंकज प्रसाद तिवारी ने कहा कि सभी पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र में जाकर वहां की समस्याओं से रू-ब-रू होकर उसका समुचित समाधान का प्रयास करना होगा। साथ ही जिले के वरीय पदाधिकारी को जानकारी देना है। बैठक में मुख्य रूप से वार्ड नंबर 5 के अध्यक्ष के रूप में ज्योति कुमारी, उपाध्यक्ष अनुज कुमार पासवान, महासचिव, ज्योति देवी, बबन राम, रामविलास सिंह, विनोद गुप्ता आ...